loading

धनु राशि में आ रहे सूर्य देव, 12 राशियों का फलकथन

  • Home
  • Blog
  • धनु राशि में आ रहे सूर्य देव, 12 राशियों का फलकथन

धनु राशि में आ रहे सूर्य देव, 12 राशियों का फलकथन

धनु राशि में आ रहे सूर्य देव, 12 राशियों का फलकथन, ऐसा सूर्य देव एक वर्ष में 12 राशियों में गोचर करते हैं और सब राशि में 30 दिनों तक रहते हैं रोज 1 डिग्री कि यात्रा करते है जिसे सौर मास कहते हैं 16 दिसंबर को सूर्य धनु राशि में आएंगे जो सूर्य के मित्र ग्रह गुरु की राशि है इसके साथ ही खरमास आरंभ हो जाएगा, और सारे शुभ कर्म करना निषेध हो जाएगा इस बार 16 दिसंबर की प्रातः ही 4 बजकर 05 मिनट पर सूर्य गुरुवार के दिन धनु राशि में प्रवेश करेंगे। पहाड़ी और खुले इलाक़ों में बर्फ़ वर्षा आएगी सूर्य के इस गोचर का 12 राशियों पर क्या असर पड़ेगा देखते है मेष राशि: सूर्य के इस गोचर से भाग्य खिलेगा धन वृद्धि होगी, बचत होगी प्रमोशन मिलने की संभावना है, पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा, माता पिता की सेहत का ख्याल रखना होगा, नई मनपसंद नौकरी मिलेगी। वृषभ राशि: विदेश यात्रा का योग बनेगा, कार्यस्थल पर promotion के साथ सन्मान मिलेगा बेरोजगार को नौकरी मिल सकती है कोर्ट-कचहरी के मामलों पर धन खर्च होगा। मिथुन राशि: अपने आवेश भरे स्वभाव पर कंट्रोल करना होगा, शादीशुदा जोड़े के लिए यह गोचर शुभ रहेगा, परदेश से जुड़े व्यक्तित के साथ काम करने का मौका मिलेगा, 7ve भाव में सूर्य का गोचर मिश्र फल देगा कर्क राशि: कोर्ट के मामलों में सफलता मिल सकती है, आमदनी में उन्नति होगी, पढ़ाई में अच्छे नंबर मिलेंगे शेयर सट्टे से दूर रहे, सरकारी काम में सफलता मिलेगी सिंह राशि: किस्मत चमक उठेगी सब काम आसानी से होने लगेंगे परीक्षा में और नौकरी में भी सफलता मिलने वाली है, बोलने में कंट्रोल रखिए रिश्ते खराब हो जाएंगे कन्या राशि: मानसिक तनाव चिंता और वादविवाद भरा समय रहेगा माता-पिता की सेहत को लेकर सावधान रहना होगा, वरना बीमार पड़ सकते हैं, परिवार में अशांति का माहौल रहेगा, तुला राशि: शत्रुओं डर के भाग जाएंगे सेहत अच्छी रहेगी घूमना-फिरना मौज शोख पूरे होंगे जीवन मे सुख का अनुभव होगा , बडे भाई से लाभ मिलेगा, कोई प्रभावशाली व्यक्तित से मुलाकात होगी वृश्चिक राशि: धन वृद्धि होगी सरकारी योजना में apply किया है तो लाभ मिलेगा, पिता की संपत्ति का बटवारा होगा तो आपका हिस्सा मिलेगा मानसिक तनाव भी रहेगा, investment के लिए गोचर शुभ साबित होगा, नई property खरीद सकते हैं, नया business सुरु कर सकते हैं धनु राशि: राजनितिक सफलता मिल सकती है, समाज में सम्मान मिलेगा,नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है पारिवारिक सुख बना रहेगा सेहत अच्छी रहेगी कोई नया अवार्ड या सन्मान मिलेगा मकर राशि: सेहत खराब होगी, hospital के ख़र्चे बढ़ेंगे Income में वृद्धि होगी, नींद की तकलीफ आंखों और पेट की समस्या हो सकती हैं, विदेश से व्यापार बढ़ेगा, पिता को सेहत की तकलीफ रहेगी कुंभ राशि: Love life अच्छी रहेगी, नौकरी वालो को सैलरी बढ़ सकती है, नए पार्टनरशिप के बिजनेस से लाभ मिलेगा, पति पत्नी के मधुर संबंध रहेंगे, सरकारी कर्मचारीयों को लाभ मिलेगा। मीन राशि: नौकरीपेशा लोगों को आर्थिक लाभ मिलेगा, बिजनेस में नया आयाम मिलेगा गुस्से पर कंट्रोल रखना होगा, परिवार और मित्रों के साथ घूमना और यात्रा होगी Mumbai best astrologer Neel chooksi Astro Divine Solution 87790 90093

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X